SEO Services वेबसाइट के लिए कैसे फायदेमंद है.
आज का दौर डिजिटल दौर है और इसमें हर छोटे से छोटा बिजनेस वेबसाइट से जुड़ा हुआ है । वेबसाइट के ज़रिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान कर रही है । ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसकी वेबसाइट google ranking पर टॉप पर रहे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा बिजनेस आए । लेकिन कैसे ? इसका एक ही जवाब है - SEO service
Seo वो चाबी है जिससे हर वेबसाइट की तरक्की का ताला खुल सकता है और इसीलिए आज seo services देने वाली कईं कंपनियां भी खड़ी हो गई हैं । इनके बीच कंपीटिशन है, कि आखिर कौन सबसे बेहतर seo service अपने ग्राहक को देता है । ऐसे में नोएडा में seo agency in noida है जो कईं सालों से अपने ग्राहकों को उत्तम seo यानी search engine optimization services दे रही है । इस कंपनी का नाम है - mariox software pvt. Ltd. जो न सिर्फ SEO बल्कि उससे जुड़ी जितनी भी सेवाएं digital marketing sector में दी जाती है, वह सभी प्रदान कर रही है । आइए जानते हैं कि ये कंपनी किन-किन सेवाओं में डील कर रही है -
SEO Services
On-page services
Off -Page services
technical seo services
App development
Web App development
Mobile App development
Android App development
IOS App development
Website development
E-commerce Website development
CMS Website development
Responsive Website development
Website maintained services
Paid marketing
SMM
Google ads
LinkedIn Ads
Youtube ads
Twitter ads
Facebook Ads
Instagram Ads
Graphic design
Logo Design
Banner design
Print Media Design
Canvas Design
पिछले कईं सालों से ये कंपनी इसी तरह ये seo और इससे जुड़ी सभी सेवाएं लोगों को दे रही है वो भी सबसे कम मार्केट रेट पर, इतना ही नहीं, हर तरह की वेबसाइट चाहे वो ई-कॉमर्स हो या फिर कंपनी वेबसाइट, उसे ग्राहक के लिए उपयोगी बनाने का काम इस कंपनी द्वारा किया जा रहा है । तो चलिए जानते हैं कि आखिर SEO है क्या और इसके फायदे क्या हैं -
क्या है Search engine optimization (SEO) ?
SEO को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कहते हैं । दरअसल ये एक ऐसी तकनीक है जिसके ज़रिए कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट या यूं कहें कि अपने काम को इंटरनेट की दुनिया में डालता है । इसके बाद SEO तकनीक से उस वेबसाइट को सर्च इंजन (Search Engine) के लायक बनाया जाता हैं जिससे सर्च इंजन उस वेबसाइट को गूगल या दूसरे search engine platform पर सबसे ऊपर दिखाता है । जब भी कहीं से कोई उस काम को गूगल पर डालता है, जिसे आप करते हैं तो SEO technique से आपकी वेबसाइट सबसे ऊपर दिखती है । यही है SEO यानी search engine optimization, जिसकी मदद से कोई भी बिजनेस ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की नज़र में आता है ।
आज का दौर इंटरनेट का दौर है और ये तो सभी जानते हैं कि आज इंटरनेट के इस दौर में इंसान पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर है, चाहे वो उसकी प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ, लगभग सब कुछ इंटरनेट की मदद से हो रहा है । तो अब ऐसी स्थिति में फिर चाहे कोई बड़ी कंपनी हो या फिर कोई छोटे से छोटा व्यापार, सभी अपने बिजनेस को इंटरनेट पर हिट करवाना चाहते हैं ताकि उनका ग्राहक उन तक आसानी से पहुँच सके ।
चलिए अब जानते हैं कि SEO services से आखिर कैसे वेबसाइट को फायदा होता है -
बिज़नेस ऑनलाइन है तो उससे सबसे बड़ा फायदा ये है कि उसकी पहुंच की कोई सीमा नहीं है, बिजनेस को वो लोग भी जानते हैं जो हमसे बहुत दूर हैं लेकिन SEO की वजह से वो हमसे संपर्क कर सकते हैं ।
SEO हमारी अपनी एक निजी वेबसाइट (Personal Website) बनवाता है, जहां पर हमारा पूरा बिजनेस मौजूद होता है।
इसी SEO की मदद से हमारा बिजनेस दुनियाभर में google first page ranking में आ सकता हैं ।
इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि पहले पेज पर या पहले नंबर पर आने से हमारे बिजनेस को बढ़त मिलती है और मुनाफा होने की संभावना बढ़ जाती है ।
हमारा काम दुनियाभर में एक ब्रैंड के रूप में उभरता है और देखते ही देखते वो कईं तरीकों से पैसा बनाने लगता है ।
SEO का एक और बहुत बड़ा फायदा ये होता है कि अगर हम बिल्कुल सही तरीके से SEO टेक्नीक का इस्तेमाल कर लेते हैं तो हम बहुत लंबे समय तक google search engine पर बने रहते हैं ।
ऐसा नहीं है कि आप SEO सिर्फ अपने लिए करते हैं, इस टेक्नीक का इस्तेमाल आप दूसरों के बिजनेस में मदद करने के लिए भी कर सकते हैं । इसी तरह आप इसे अपनी कमाई का एक ज़रिया भी बना सकते हैं ।
SEO technique से आप सिर्फ एक नहीं बल्कि अलग-अलग विषयों, कामों को बार-बार keywords की मदद से गूगल के टॉप पेज पर रैंक करवा सकते हैं । यानि अगर आप अपनी वेबसाइट पर अलग-अलग काम कर रहे हैं तो उन सभी कामों के लिए कुछ खास keywords होते हैं, जिनसे अलग-अलग कमाई होती है ।
SEO की मदद से आप बिना पैसा खर्च किए अपने बिजनेस को ऑनलाइन सेट-अप कर सकते हैं । यानी आपको किसी जगह, किसी कारीगर की ज़रूरत नहीं है । घर बैठे अपनी सर्विस और प्रोडक्ट की ब्रिकी करके आप अपना बिजनेस चला सकते हैं ।
एक बड़ा फायदा ये भी है कि आप ग्राहक के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं । आपके प्रोडक्ट और आपकी सर्विस को ग्राहक कभी भी, कहीं भी रहते हुए प्राप्त कर सकता है । समय पाबंदी का कोई झंझट नहीं है और न ही दुकान बंद करने का । बस दुनिया जो ढूंढ रही है, उसे आपकी वेबसाइट पहले पेज पर आकर प्रदान करे । आपका बिजनेस दिन-दोगुनी तरक्की करेगा ।
Comments
Post a Comment